19 मजदूरों के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन मजदूरों ने ईद के मौके पर छुट्टी मांगी थी लेकिन मंजूरी नहीं मिलने पर पैदल ही असम के लिए निकल पड़े। एक सप्ताह पहले निकले मजदूरों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। इनके कुमी नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है।

 
ईंटानगर: अरुणाचल प्रदेश मे चीन बॉर्डर के पास सड़क निर्माण के काम में लगे 19 मजदूरों के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन मजदूरों ने ईद के मौके पर छुट्टी मांगी थी लेकिन मंजूरी नहीं मिलने पर पैदल ही असम के लिए निकल पड़े। एक सप्ताह पहले निकले मजदूरों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। इनके कुमी नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मजदूर असम के निवासी थे। इन्हें सीमा सड़क संगठन (BRO) की तरफ से अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा के पास रोड बनाने के काम में लगाया गया था। उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर से ईद पर्व पर घर जाने के लिए छुट्टी मांगी। लेकिन छुट्टी नहीं मिलने पर ये पैदल ही निकल पड़े। पहले ये कुरुंग कुमे जिले के जंगलों में गायब हो गए थे।

इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कुमी नदी को पार करने के दौरान सभी मजदूर हादसे का शिकार हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी एक और टीम को तलाश के साथ ही घटनास्थल पर भेजा जाएगा। लगातार जारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी बढ़ा है और अभियान में भी मुश्किल आ रही है।

स्थानीय स्तर से मिल रही अपुष्ट खबरों के अनुसार इन सभी मजदूरों की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी पुलिस या प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लगातार जारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ने से डूबे हुए के बचने की उम्मीद कम ही है।