वहीं इससे पहले दोनों सेनाएं तवांग से 35 किमी उत्तर पूर्व में यांग्त्से में अक्टूबर 2021 में आमने-सामने हुई थीं. उस दौरान भारतीय सेना ने 17,000 फुट की चोटी के शीर्ष तक पहुंचने के चीनी प्रयास को विफल कर दिया था और यह क्षेत्र अब भी बर्फ से ढका हुआ है और मार्च तक ऐसा ही रहेगा.
रविवार को बीती रात अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस झड़प में कुछ भारतीय जवानों को चोटें आई हैं. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. भारतीय सेना के उच्च सूत्रों के मुताबिक, पहाड़ी राज्य अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा के विवादित खंड पर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई.
वहीं इससे पहले दोनों सेनाएं तवांग से 35 किमी उत्तर पूर्व में यांग्त्से में अक्टूबर 2021 में आमने-सामने हुई थीं. उस दौरान भारतीय सेना ने 17,000 फुट की चोटी के शीर्ष तक पहुंचने के चीनी प्रयास को विफल कर दिया था और यह क्षेत्र अब भी बर्फ से ढका हुआ है और मार्च तक ऐसा ही रहेगा.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब दोनों देशों की सेनाओं के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा की पास स्थित विवादित खंड पर झड़प हुई है. इसी क्षेत्र में बीते वर्ष लॉकडाउन के दौरान भी दोनों सेनाओं का आमना-सामना हुआ था. पिछले वर्ष भारतीय सेना और पीएलए के बीच हुए झड़प में भारत के चंद जवानों ने 100 से भी अधिक चीनी सैनिकों को हताहत किया था.